funny love shayari sms !! funny shayari on love in hindi

**दुखी ग़ज़ल**

एक अजीब सी हालत हैं तेरे जाने के बाद ,
भूख ही नहीं लगती खाना खाने के बाद

मेरे पास 8 समोसे थे जो मैंने खा लिए
1 तेरे आने से पहले 7 तेरे जाने के बाद

नींद ही नहीं आती मुझे सोने के बाद
नज़र कुछ नहीं आता आँखे बंद होने के बाद

डॉक्टर से जो पुछा इसका इलाज़ , देकर 4 टैबलेट बोला
खा लेने 2 जागने से पहले 2 सोने के बाद

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे,

अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हे




Comments